प्रकरण श्रम न्यायालय को सौंपा
उज्जैन । उप श्रमायुक्त म.प्र. इन्दौर द्वारा सेवानियुक्त ईश्वरलाल पिता गज्जूलाल तथा सेवानियोजक वन मण्डल उज्जैन के मध्य निर्दिष्ट प्रकरण के सम्बन्ध में औद्योगिक विवाद विद्यमान पाये जाने पर अधिनिर्णय के लिये प्रकरण श्रम न्यायालय उज्जैन को सौंपा गया है।