‘रोजगार की पढ़ाई चलें आईटीआई अभियान’ 11 मई से
उज्जैन । ‘रोजगार की पढ़ाई चलें आईटीआई अभियान’ का शुभारम्भ 11 मई को प्रात: 11 बजे शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था मक्सी रोड उज्जैन पर किया जायेगा। अभियान के शुभारम्भ अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में सांसद डॉ.चिन्तामणि मालवीय, विधायक डॉ.मोहन यादव, श्री अनिल फिरोजिया, श्री सतीश मालवीय, श्री बहादुरसिंह चौहान, श्री दिलीपसिंह शेखावत, श्री मुकेश पण्ड्या, महापौर श्रीमती मीना जोनवाल एवं जिला पंचायत अध्यक्ष श्री महेश परमार मौजूद रहेंगे।
चार चरणों में सम्पन्न होगा अभियान
रोजगार की पढ़ाई आईटीआई के माध्यम से हो, इसके लिये अभियान के रूप में नवीन योजनाएं तैयार की गई हैं। कार्यक्रम के दौरान स्कूल में पढ़ रहे 9वी एवं 10वी कक्षा तथा ड्रॉपआउट छात्र-छात्राओं का पंजीयन किया जायेगा। ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर का आयोजन 11 मई से 26 मई तक करते हुए सतत तीन दिन तक आईटी एवं इलेक्ट्रिशियन व्यवसाय हेतु नि:शुल्क छह घंटे प्रशिक्षण दिया जायेगा। सम्पूर्ण अभियान चार चरणों में आयोजित होगा। इसमें 9वी एवं 10वी कक्षा के स्कूली छात्र-छात्राएं शामिल होंगे।
प्रथम चरण
प्रथम चरण में जिले के सभी स्कूल के 9वी के छात्र-छात्राओं के लिये तीन-तीन दिवसीय ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर आयोजित होगा। शिविर में शामिल होने के लिये छात्र-छात्राएं 11 मई तक आधार कार्ड अथवा समग्र आईडी के साथ आईटीआई मक्सी रोड पर पंजीयन करवा सकते हैं।
द्वितीय चरण
प्रथम चरण में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं का सम्मान 30 मई को भोपाल में राज्य स्तरीय कार्यक्रम में होगा।
तृतीय चरण
एक जून से 15 जून तक स्कूल में पढ़ रहे ड्रॉपआउट छात्र-छात्राओं को आईटीआई विभाग के अधिकारियों द्वारा शहर के विद्यालयों में जाकर संचालित ट्रेड/व्यवसाय प्रशिक्षण की जानकारी एवं कौशल विकास योजनाओं से अवगत कराया जायेगा।