पीडब्ल्यूडी कॉलोनी में मकान पर गिरा पेड़
Ujjain @ पीडब्ल्यूडी कॉलोनी में परेशानियां कम होने का नाम नहीं ले रही है। अग्निकांड के बाद अब यहां एक बड़ा पेड मकानों पर गिर गया है, हादसे में पीडब्ल्यूडी कर्मचारी राजेश रायकवार के घर में नुकसान हुआ है तथा उनके रिश्तेदार रिटायर्ड बैंक अधिकारी एफसी वर्मा निवासी केशवनगर घायल हुए हैं। परिवार के दूसरे सदस्य जान बचाकर भागे।
यह हादसा दशहरा मैदान स्थित काॅलोनी में उस समय हुआ जब यहां एक पारिवारिक समारोह चल रहा था। पेड टीन शेड को फाड़ते हुए मकान पर गिरा। इसकी सूचना अधिकारियों को दी गई लेकिन कोई नहीं पहुंचा। रहवासियों का आरोप है कि विभाग के वरिष्ठ अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं।