ग्रीन साइकिल सवार का स्टेच्यू गिरा, आज रिपेयर होगा
उज्जैन @ देवासरोड पर स्वीमिंग पूल के पास रोटरी में नगर निगम द्वारा दो साल पहले लगाया गया ग्रीन साइकिल सवार का स्टेच्यू तेज हवा में सोमवार को गिर गया। निगम के अधिकारियों के अनुसार स्टेच्यू को आज मंगलवार को ठीक कराया जाएगा।