top header advertisement
Home - उज्जैन << कलश यात्रा से प्रारंभ हुआ स्वामी पुरसनाराम साहिब का मेला

कलश यात्रा से प्रारंभ हुआ स्वामी पुरसनाराम साहिब का मेला



यात्रा में 101 महिलाएं निकली सर पर कलश धारण कर-प्रवीण तोगड़िया ने दिखाई केसरिया झंडी
उज्जैन। योगीराज 1008 स्वामी पुरसनाराम साहिब के दो दिवसीय मेले का शुभारंभ सोमवार को प्रवीण तोगड़िया ने कलश यात्रा को केसरिया झंडी दिखाकर किया। कलश यात्रा में 101 महिलाएं सर पर कलश धारण कर निकली।
प्रवक्ता दीपक राजवानी के अनुसार कलश यात्रा के पूर्व मंदिर पर सिंध प्रांत से लाया हुआ ध्वज मंदिर पर पूजा कर कार्यक्रम संयोजक साध मुकेश साध राधाकिशन साहिब के शिखर पर चढ़ाया। कलश यात्रा में कड़ाव बीन, घोड़ी, बग्घी, बैंड, डीजे व स्वामीजी की प्रतिमा साहिब निकली। चल समारोह में 500 से अधिक स्त्री-पुरूष तथा बच्चे शामिल हुए। अब्दालपुरा से अवंतिपुरा, खजूरवाली मस्जिद, गीता काॅलोनी, निकास चैराहा, पटेल काॅलोनी होते हुए स्वामी पुरसनाराम धाम पर पहुंचकर समाप्त हुआ। स्वागत मंचों से रास्ते भर चल समारोह पर पुष्प वर्षा हुई। रास्ते भर महिलाएं एवं बच्चे नृत्य करते चल रहे थे। इस अवसर पर मुख्य रूप से लक्ष्मण पूनम पमनानी, प्रेमचंद उषा पमनानी, रमेश गीता रामचंदानी, जयकिशन, निरज पमनानी, महेश भारती पमनानी, अनिल कुमार आदि उपस्थित थे। मेले में जयपुर, भोपाल, बैरागड़, अजमेर, मुंबई, उदयपुर सहित प्रदेशभर से सैकड़ों भक्त सांई साध मुकेश साध राधाकिशन साहिब का आशीर्वाद लेने पहुंच चुके हैं। कार्यक्रम में महाप्रसादी का सैकड़ों लोगों ने लाभ लिया।

Leave a reply