top header advertisement
Home - उज्जैन << कॉस्मॉस में खुला उज्जैन का पहला फैशन बोलिंग एली

कॉस्मॉस में खुला उज्जैन का पहला फैशन बोलिंग एली


 

उज्जैन। उज्जैन के लोगों में फैशन और लाइफस्टाइल के नए रंग भरने वाले फ्यूचर मार्केट नेटवक्र्स लिमिटेड (एफएनएल) के कॉस्मॉस में शहर का पहला फैशन बोलिंग एली खुला है। कॉस्मॉस के बोलिंग एली का उद्घाटन का शहर के जिलाधिकारी संकेत भोंडवे, नगर पालिका आयुक्त आशीष सिंह और बिक्री कर सहायक आयुक्त सोनाली जैन ने किया। कॉस्मॉस की दूसरी मंजिल पर स्थित बोलिंग एली गेमिंग हब का हिस्सा है, जहां कई आकर्षक खेलों का इंतजाम है। इस मौके पर एफएमएनएल के एवीपी अमित शर्मा ने कहा कि बोलिंग एली लोगों को कॉस्मॉस के अनुभव को और यादगार बना देगा। हम यहां लगातार लोगों को खुशियां देने के नए-नए मौके तलाशते रहेंगे। 

Leave a reply