top header advertisement
Home - उज्जैन << बालिकाओं के संरक्षण के लिये समाज एकजुट होकर कार्य करे

बालिकाओं के संरक्षण के लिये समाज एकजुट होकर कार्य करे


 

      उज्जैन । मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश में लिंगानुपात में बालिकाओं की संख्या कम होने पर चिन्ता जाहिर करते हुए कहा कि बालिकाओं के संरक्षण के लिए सभी समाज एकजुटता का परिचय दें। उन्होंने गाँव को नशामुक्त करने के क्षेत्र में आगे आने की भी बात कही। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने जलाभिषेक अभियान पर कहा कि अधिक से अधिक जल संचय संरचनाओं का निर्माण करवाया जाए। उन्होंने कहा कि प्रदेश में गौ-वंश वृद्वि के लिए भी हर संभव प्रयास किए जायेंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि संत हमारे ग्रंथ है। उन्होंने कहा कि संत, समाज में एकजुटता और मानव कल्याण के पथ प्रदर्शक है।

Leave a reply