स्वास्थ्य शिविरों में बीमारी की जाँच के साथ पूरे उपचार की व्यवस्था करें
उज्जैन । सहकारिता, भोपाल गैस त्रासदी, राहत एवं पुनर्वास राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री विश्वास सारंग ने कहा कि स्वास्थ्य शिविरों में बीमारी की जाँच के साथ पूरे उपचार की व्यवस्था होना चाहिये।
राज्य मंत्री श्री सारंग ने कहा कि स्वास्थ्य शिविर की सफलता इस बात में निहित है कि बीमारी को चिन्हित कर बीमार व्यक्ति का ठीक होने तक उपचार किया जाये। शिविर के बाद फॉलोअप ट्रीटमेंट भी दिया जाये। उन्होंने कहा कि समाज को नशामुक्त और स्वस्थ बनाने की दिशा में स्वैच्छिक संस्थाओं का योगदान जरूरी है।