प्रकरण निर्णय के लिये श्रम न्यायालय को सौंपा
उज्जैन । उप श्रमायुक्त म.प्र. इन्दौर द्वारा सेवानियुक्त श्री रवि पिता कैलाशचन्द्र पंवार एवं सेवानियोजकगण अधीक्षण यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग तथा सहायक यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग उज्जैन के मध्य निर्दिष्ट प्रकरण में औद्योगिक विवाद विद्यमान पाये जाने पर अधिनिर्णय के लिये श्रम न्यायालय उज्जैन को सौंपा है।