top header advertisement
Home - उज्जैन << उप प्रशासक श्री शर्मा को नवीन प्रभार दो सेवकों में कार्य विभाजन

उप प्रशासक श्री शर्मा को नवीन प्रभार दो सेवकों में कार्य विभाजन


 

उज्जैन । संयुक्त कलेक्टर एवं श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के प्रशासक श्री एस.एस. रावत ने प्रशासनिक कार्य सुविधा की दृष्टि से आगामी आदेश तक मंदिर प्रबंध समिति के उप प्रशासक श्री अवधेश शर्मा को लड्डू प्रसाद निर्माण इकाई, वैदिक प्रशिक्षण एवं शोध संस्थान तथा श्री महाकालेश्वर गौशाला का प्रभार सौंपा है। प्रशासक ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिये है। आदेश के तहत उक्त इकाईयों का संपूर्ण प्रशासनिक अधिकार उन्हें सौंपा गया है। श्री अवधेश शर्मा लिये गये निर्णयों का अनुमोदन पाक्षिक रूप से प्रशासक से लेते रहेंगे। यह आदेश तत्काल प्रभावशील हो गया है।

इसी प्रकार प्रशासक श्री रावत ने मंदिर में कार्यसुविधा की दृष्टि से श्री गोपाल नामदेव को विश्रामधाम स्थित अभिषेक भेंट काउन्टर पर रात्रि 12 बजे से प्रातः 8 बजे तक तथा फेसेलिटी अभिषेक भेंट काउन्टर पर श्री जितेन्द्र पंवार को दोपहर 2 बजे से रात्रि 10 बजे तक पदस्थ किया है। इस संबंध में प्रशासक ने आदेश जारी कर दिये है और यह आदेश 8 मई से प्रभावशील होगा।

Leave a reply