सभी डॉक्टर्स व स्वास्थ्यकर्मी 16 मई तक फील्ड में रहें, कलेक्टर ने टीएल में दिये निर्देश
उज्जैन । कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे ने सोमवार को सिंहस्थ मेला कार्यालय में समयावधि-पत्रों की समीक्षा बैठक में इन्द्रधनुष टीकाकरण अभियान की समीक्षा करते हुए सभी डॉक्टर्स व स्वास्थ्यकर्मियों को निर्देश दिये हैं कि वे 9 मई से 16 मई तक फील्ड में रहकर टीकाकरण अभियान का संचालन सुचारू रूप से करवायें। आयुष के सभी डॉक्टर्स इसमें विशेष तौर पर कार्य करेंगे। इस दौरान यदि कोई स्वास्थ्य कर्मचारी अथवा चिकित्सक कार्यालय में पाया गया तो उसे निलम्बित करने की कार्यवाही की जायेगी। गौरतलब है कि भारत शासन ने एचएमआईएस, एमसीटीएस, एएचएस, एनएफएचएस, डब्ल्यूएचओ मॉनीटरिंग तथा ईवीआईएन के आधार पर पूर्ण टीकाकरण एवं वैक्सीन स्टाकआऊट को दृष्टिगत रखते हुए कम उपलब्धी प्राप्त प्रदेश के 15 जिलों में इन्द्रधनुष मिशन चार चरणों में संचालित करने का निर्णय लिया है। इस विधि से सम्पूर्ण टीकाकरण दर न्यूनतम 90 प्रतिशत लक्षित है तथा ड्रॉपआऊट एवं लेफ्टआऊट दर शून्य की स्थिति को प्राप्त करना है।
मिशन इन्द्रधनुष पर चर्चा के दौरान डीआईओ उज्जैन डॉ.केसी परमार ने बताया कि उज्जैन जिले में इसके क्रियान्वयन के लिये सटीक, सूक्ष्म कार्य योजना बनाई गई है। स्वास्थ्य अधिकारी एवं मैदानी कार्यकर्ताओं को इस हेतु सघन प्रशिक्षण दिया गया है। उल्लेखनीय है कि मिशन इन्द्रधनुष एक-एक सप्ताह के चार चरणों में अप्रैल, मई, जून और जुलाई-2017 तक संचालित किया जायेगा। इसमें 0 से 02 वर्ष तक के बच्चे एवं गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण किया जायेगा। इसके अलावा इस मिशन के अन्तर्गत 05 से 07 वर्ष के बच्चों को डीपीटी बूस्टर से टीकाकृत किया जाना है। कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे ने निर्देश दिये कि अभियान की सफलता के लिये जिन वार्डों व ग्रामों में आशा नहीं हैं, वहां हैडकाउंट सर्वे करने में महिला एवं बाल विकास विभाग एएनएम की सहायता करे तथा सर्वे कार्य समय-सीमा में पूर्ण करायें। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता तथा सहायिका टीकाकरण दिवस पर ड्यू-लिस्ट अनुसार बच्चों को टीकाकरण स्थल पर लाने में सहयोग करें। आईसीडीएस सुपरवाइजर अपने-अपने क्षेत्रों में टीकाकरण सत्रों का पर्यवेक्षण करें और कमी पाई जाने पर कंट्रोल रूम को सूचित करें।
कलेक्टर ने निर्देश दिये कि इन्द्रधनुष अभियान में आनन्दकों को भी शामिल किया जाये। बैठक में बताया गया कि अभियान की प्रत्येक स्तर पर मॉनीटरिंग के लिये जिला स्तरीय एवं ब्लॉक स्तरीय मॉनीटरिंग कार्य योजना तैयार की गई है।
गेहूं उपार्जन की समीक्षा के दौरान कलेक्टर ने निर्देश दिये कि जो समितियां पिछले 07 दिन से शून्य हैं, उन्हें एसएमएस के माध्यम से अन्तिम 02 दिनों की समय-सीमा देकर लॉक करें। सभी एसडीएम गेहूं खरीदी व परिवहन सम्बन्धी त्वरित कार्यवाही करें और शत-प्रतिशत लक्ष्य को पूर्ण कर ऑनलाइन फीडिंग करायें।
ग्राम उदय से भारत उदय अभियान की समीक्षा के दौरान कलेक्टर ने कहा कि ग्राम स्तर पर समय-समय पर ग्रामसभा व ग्राम संसद आयोजित की जाये। अगले मंगलवार को मंगल दिवस के रूप में आयोजित करें। इसमें विभिन्न शासकीय योजनाओं जैसे- लाड़ली लक्ष्मी योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना व इंदिरा आवास योजना के तहत हितग्राहियों को लाभान्वित किया जाये। वयोवृद्ध महिलाओं के लिये हर गांव में हियरिंग किट उपलब्ध करवाई जाये। कलेक्टर ने सभी जनपद पंचायतों के सीईओ को निर्देश दिये कि ग्राम पंचायतों से प्राप्त सामुदायिक विकास कार्य के आवेदनों पर अधिक से अधिक फोकस किया जाये। हरेक पंचायत से 01 आवेदन लें, जिससे उनके यहां ‘आनन्द घर’ खोले जा सकें।
मनरेगा में बाउंड्री वाल के प्रोजेक्ट तैयार करें
कलेक्टर ने बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिये कि ऐसे स्कूल, जिनकी बाउंड्री वाल बनना है, उनके प्रस्ताव तैयार किये जायें। शासन के निर्देशानुसार ये सभी बाउंड्री वाल मनरेगा योजना से बनवाई जायेंगी। कलेक्टर ने इसी के साथ स्वच्छ भारत अभियान के तहत प्रत्येक ग्राम में सामुदायिक शौचालय निर्माण के प्रस्ताव भी तैयार करने को कहा है। इस तरह लगभग एक हजार सार्वजनिक शौचालय गांवों में बनाये जायेंगे।
शमशान व कब्रिस्तान की भूमि अतिक्रमणमुक्त करवायें
कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे ने बैठक में मौजूद सभी एसडीएम को निर्देश दिये हैं कि जिले के प्रत्येक ग्राम में शमशान व कब्रिस्तान के लिये चिन्हित भूमि को अतिक्रमणमुक्त करवा कर ग्राम पंचायतों को इनका संचालन व संधारण करने के लिये सौंपें। इसी के साथ उन्होंने निर्देश दिये हैं कि जिले में सभी अविवादित नामांतरण 15 मई तक एवं विवादित नामांतरण के प्रकरण 30 मई तक निराकृत कर दिये जायें। उन्होंने कहा कि राजस्व अधिकारी बंटवारों के प्रकरणों का भी निराकरण करें।
पेंशनरों की आधार सीडिंग लम्बित रहने पर नाराजगी जताई
कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे ने शासन से पेंशन प्राप्त कर रहे हितग्राहियों के खातों में शत-प्रतिशत आधार सीडिंग नहीं किये जाने पर सभी जनपद पंचायत सीईओ के प्रति नाराजगी व्यक्त की तथा चेतावनी दी कि आधार सीडिंग पूरी नहीं होने पर उनकी वेतन वृद्धि रोक दी जायेगी। उल्लेखनीय है कि जिले की महिदपुर तहसील में 502, खाचरौद में 93, तराना में 87, उज्जैन ग्रामीण में 93, बड़नगर में 08 और घट्टिया में 91 हितग्राही ऐसे हैं, जिनकी आधार सीडिंग नहीं की गई है। कलेक्टर ने ग्राम उदय से भारत उदय अभियान के तहत सभी पेंशनर्स के फोटो व मोबाइल नम्बर पोर्टल पर अपलोड करने को कहा है।
प्रधानमंत्री आवास योजना में पैसे मांगने वालों पर एफआईआर के निर्देश
बैठक में कलेक्टर ने सभी एसडीएम को निर्देश दिये कि प्रधानमंत्री आवास योजना के कम से कम 100-100 आवास 15 मई तक पूर्ण कर लिये जायें। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास की किश्तें जारी करने, फोटो अपलोड करने एवं अन्य सत्यापन कार्यवाही में किसी व्यक्ति के द्वारा पैसे मांगे जाने की शिकायत प्राप्त होने पर सम्बन्धित के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिये हैं। साथ ही कलेक्टर ने कहा है कि शौचालय निर्माण के बिना कोई भी प्रधानमंत्री आवास पूर्ण नहीं माना जायेगा।