top header advertisement
Home - उज्जैन << विधायक ने निगम उपायुक्त को सरे बाजार लगाई फटकार

विधायक ने निगम उपायुक्त को सरे बाजार लगाई फटकार


उज्जैन @ नगर निगम की अतिक्रमण हटाने गई मुहिम को उस समय पीछे हटना पड़ा जब उज्जैन दक्षिण के बीजेपी से विधायक मोहन यादव ने अतिक्रमणकारियों का साथ दिया और नगर निगम के उपायुक्त विशाल सिंह चोहान को धमकी भरे लहजे में डाट लगाई।

       दरअसल आज नगर निगम की टीम फ्रीगंज क्षैत्र में हाथ ठेले वाले और पोर्च के अतिक्रमण हटाने के लिए गई थी। कई बड़ी जगह और दुकानों का हटाने के बाद जब ठेले वाले को हटाया जा रहा था। तभी उज्जैन दक्षिण के बीजेपी से विधायक मोहन यादव आ गए और नगर निगम उपायुक्त को धमकी भरे लफ्जो में समझाने लगे। यही नहीं एक जनप्रतिनिधि एक अधिकारी से बीच सडक पर ऐसे कैसे बात कर सकता है शायद सत्ता का नशा ही विधायक को इतनी गर्मी दे गया और उन्होंने अपना वोट बैंक बचाने के लिए नगर निगम उपायुक्त को हडका दिया। जिसके बाद निगम की टीम लौट गई। हालाकि इस बीच एक अन्य भारतीय जनता युवा मोर्चा का कार्यकर्ता भी विशाल सिंह चोहान को धमकाने आया था लेकिन पुलिस के सख्ती के आगे उसकी एक नहीं चली। 

Leave a reply