top header advertisement
Home - उज्जैन << दानदाता ने 10 घडियाॅ दान में दी

दानदाता ने 10 घडियाॅ दान में दी




उज्जैन 07 मई। श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समित द्वारा संचालित श्री महाकालेश्वर वैदिक प्रशिक्षण एवं शोध संस्थान में आज 7 मई को उज्जैन के दानदाता द्वारा 10 घडियाॅ संस्थान के उपयोग हेतु दान में दी गई। संस्थान के प्रभारी डाॅ. पीयुष त्रिपाठी ने बताया कि, पूर्व में हुुई चर्चा अनुसार जिला खाद्य अधिकारी श्री शैलेश गुप्ता द्वारा घडियाॅ संस्थान को दी गई। जिसे डाॅ. त्रिपाठी द्वारा प्राप्त किया तथा श्री गुप्ता को साधुवाद दिया। 

Leave a reply