top header advertisement
Home - उज्जैन << प्रशासक श्री रावत ने विक्रम कीर्ति मंदिर का किया आकस्मिक निरीक्षण

प्रशासक श्री रावत ने विक्रम कीर्ति मंदिर का किया आकस्मिक निरीक्षण




उज्जैन । श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति द्वारा संचालित सुसज्जित एवं सर्व सुविधायुक्त विक्रम कीर्ति मंदिर का प्रशासक श्री एस.एस. रावत द्वारा आकस्मिक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। श्री रावत ने विक्रम कीर्ति मंदिर के प्रचार -प्रसार हेतु बी.व्ही.जी. कंपनी द्वारा पदस्थ मैनेजर को अधिकृत संस्थाओं, स्कूलों, डाॅक्टर, सामाजिक एवं व्यापारिक संगठनों तथा विभिन्न संस्थाओं आदि से संपर्क कर वहाॅ उपलब्ध सुविधाओं के बारे जानकारी देने हेतु निर्देशित किया। साथ वहाॅ की सफाई व्यवस्था तथा अन्य व्यवस्थाओं को भी चाॅक-चैबंद रखने के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान विक्रम कीर्ति मंदिर के प्रभारी श्री शेखर चैधरी, ई.ई. पी.डब्लु.डी श्री राजेन्द्र जोशी, अखिल खण्डेलवाल, बी.व्ही.जी. के मैनेजर श्री गोपाल भिष्ट आदि उपस्थित थे। 
उल्लेखनीय है कि, विक्रम कीर्ति मंदिर में फुल सेन्ट्रलाईज ए.सी. युक्त 305 कुर्सियों का सभागृह (205 कुर्सियाॅ नीचे तथा 100 बालकनी) मय साउण्ड सिस्टम के साथ अकाॅस्टिक आॅडिटोरियम हाॅल, स्टेज विथ वुडन फ्लोर, 5 मेकेनिकल कर्टन, 2 ग्रीन रूम, विथ आॅडिटोरियम, पावर फाईटिंग सिस्टम, 200 फ्री फंक्शन लाॅबी एवं पार्किंग की पूर्ण व्यवस्था है। इसी प्रकार वहाॅ स्थित 500 व्यक्तियों की क्षमता का खुला मंच (ओपन स्टेज) मय साउण्ड सिस्टम एवं भी उपलब्ध है। जिसमें 2 ग्रीन रूम खुले मंच के साथ संलग्न है।  
विक्रम कीर्ति मंदिर के मुख्य सभागृह एवं ओपन स्टेज 2 पृथक-पृथक शिफ्टों  प्रातः 9 से 3 बजे तक एवं सायं 4 से रात्रि 9 बजे तक उपयोग हेतु दिया जाता हैं। जिसमें मुख्य सभागृह का किराया रू. 8 हजार प्रति शिफ्ट, ओपन स्टेज का किराया 3 हजार रू. प्रति शिफ्ट, इसी प्रकार सभागृह के सामने बांयी ओर का खुले क्षेत्र का किराया 2 हजार रू. प्रति शिफ्ट है। विस्तृत जानकारी एवं बुकिंग हेतु विक्रम कीर्ति मंदिर कार्यालय एवं श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के प्रशासनिक कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है। 

Leave a reply