लापरवाही के चलते महिला चिकित्सक गिरफ्तार
उज्जैन । आगर-मालवा जिले के शासकीय चिकित्सालय शुजालपुर में पदस्थ डॉ. आशारानी जैन को आज स्थानीय पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। श्रीमती प्रीति नेमा नामक महिला के परिजन ने आरोप लगाया था कि तीन माह पूर्व उसके प्रसव सर्जरी के दौरान डॉ. जैन द्वारा पेट में स्पंज छोड़ दिया गया था, जिससे महिला की हालत अति-गंभीर हो गयी थी।
कल महिला आयोग अध्यक्ष श्रीमती लता वानखेड़े और सदस्य श्रीमती प्रमिला वाजपेयी ने शुजालपुर पहुँचकर पीड़ित महिला और परिजन से मिलकर प्रकरण को अति-गंभीर मानते हुए पुलिस को त्वरित कार्यवाही करने को कहा था। पुलिस अधीक्षक श्रीमती मोनिका शुक्ला ने बताया कि मेडिकल बोर्ड की रिपोर्ट में भी महिला चिकित्सक द्वारा श्रीमती नेमा की सर्जरी के दौरान गंभीर लापरवाही पायी गयी है।