top header advertisement
Home - उज्जैन << वैष्णोदेवी के लिये यात्रा 12 मई को, उज्जैन से 290 श्रद्धालु जायेंगे

वैष्णोदेवी के लिये यात्रा 12 मई को, उज्जैन से 290 श्रद्धालु जायेंगे


 

उज्जैन | मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत आगामी 12 मई को वैष्णोदेवी की यात्रा के लिये स्पेशल ट्रेन से उज्जैन जिले के 290 यात्रियों को तीर्थदर्शन के लिये भेजा जायेगा। इस यात्रा की वापसी 17 मई को होगी। यात्रा के लिये कुल 325 व्यक्तियों द्वारा नगरीय एवं ग्रामीण निकायों के माध्यम से आवेदन किये गये। एनआईसी के पोर्टल पर ऑनलाइन दर्ज आवेदनों में से कम्प्यूटराईज्ड लॉटरी से कुल 290 व्यक्तियों की चयन सूची एवं 29 की प्रतिक्षा सूची तैयार की गई। सूची का अवलोकन सम्बन्धित नगर निगम, नगर पालिका, नगर पंचायत और जनपद पंचायत में किया जा सकता है। जिन व्यक्तियों का चयन नहीं हुआ है, उनके द्वारा सादे कागज पर सम्बन्धित निकाय में सहमति देने पर उनके आवेदन-पत्र को आगामी यात्रा के लिये मान्य किया जायेगा। उक्त जानकारी सीईओ जिला पंचायत द्वारा दी गई।

Leave a reply