top header advertisement
Home - उज्जैन << डीआरएम से कहा- स्टेशन पर पार्किंग फ्री तो क्याें ले रहे चार्ज

डीआरएम से कहा- स्टेशन पर पार्किंग फ्री तो क्याें ले रहे चार्ज


उज्जैन | रेलवे सलाहकार समिति के सदस्यों ने डीआरएम से कहा- रेलवे स्टेशन पर दोनों ओर माधवनगर व मुख्य रेलवे स्टेशन पर पार्किंग फ्री है तो चार्ज क्यों लिया जा रहा है। इसे रोकने के लिए क्या इंतजाम किए जा रहे हैं। उन्होंने डीआरएम से औचक निरीक्षण का आग्रह भी किया। रेलवे सलाहकार समिति सदस्य महेंद्र गादिया ने डीआरएम मनोज शर्मा से उनके कार्यालय में मुलाकात की। उनके साथ हुई बैठक में गादिया ने बताया स्टेशन पर पार्किंग की व्यवस्था गड़बड़ा रही है। यात्री और परिजनों को पता ही नहीं है कि पार्किंग का ठेका हुआ है या नहीं। आरक्षण कार्यालय के सामने रखे वाहनों से उसी तरह चार्ज लिया जा रहा है जैसे ठेका हुआ हो। गादिया ने बताया डीआरएम ने अधिकारियों से चर्चा और निरीक्षण का भरोसा दिलाया है। 

Leave a reply