top header advertisement
Home - उज्जैन << बच्चाें को विजेता बनने की पांच बातें बताई

बच्चाें को विजेता बनने की पांच बातें बताई


उज्जैन @ हमें जो बनना है पहले उसका दिमाग में चित्र तैयार करें। आत्मविश्वास को बनाए रखें, राम की तरह जीवन में आज्ञाकारी बन दुआएं एकत्र करें, गांधीजी की तरह हमेशा सच बोलें और मदर टेरेसा के समान मदद करें। ये पांच बातें हमें विजेता बना देंगी। यह बात ब्रह्माकुमारी अंबिका बहन ने प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के तत्वावधान में नौ दिनी बाल व्यक्तित्व विकास शिविर के दूसरे दिन शनिवार को विजेता बनने के गुर सिखाते हुए कही। साथ ही बच्चों को वेस्ट से बेस्ट बनाने के लिए भी प्रेरित किया। पूनम बहन ने बताया रविवार को सकारात्मक चिंतन की कला विषय पर समझाया जाएगा। 

Leave a reply