मक्सी रोड पर देर रात उद्योगपुरी में लगी भीषण आग
Ujjain @ मक्सी रोड पर सिटी बस डिपो के पीछे स्थित श्रीनाथ इंडस्ट्रीज में शनिवार रात करीब 10.40 बजे भीषण आग लग गई। फैक्टरी में वेस्ट मटेरियल और दोना-पत्तल बनाने का कागज व कतरन भरी हुई थी। फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग को रात करीब 1 बजे काबू किया। आग पास की केमिकल फैक्टरी तक भी पहुंच गई थी। आग बुझाने में करीब 15 दमकल पानी डाला गया। आग से हुए नुकसान का अभी आंकलन नहीं हो पाया है।