top header advertisement
Home - उज्जैन << पारिवारिक परिचय सम्मेलन को लेकर चिड़ार समाज की बैठक आज

पारिवारिक परिचय सम्मेलन को लेकर चिड़ार समाज की बैठक आज



उज्जैन। 4 जून को विक्रम कीर्ति मंदिर में होने वाले चिड़ार समाज के पारिवारिक परिचय सम्मेलन को लेकर एक वृहद बैठक का आयोजन आज रविवार शाम 6 बजे रविन्द्रनगर स्थित हाथीवाला बगीचा में होगा।
सचिव किशोर शेहरा एवं संगठन सचिव धर्मेन्द्र गोईया के अनुसार श्री चिड़ार विकास समिति द्वारा आयोजित इस बैठक में परिचय सम्मेलन की तैयारियों पर मंथन होगा। बैठक में समाज की महिलाओं को भी विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है। शहर के समस्त चिड़ार समाज बंधुओं से परिवार सहित अधिक से अधिक संख्या में बैठक में शामिल होने का अनुरोध समिति पदाधिकारियों ने किया है।

Leave a reply