ऋषिनगर काॅम्पलेक्स से पुष्पा मिशन हाॅस्पिटल तक संकरा मार्ग होगा चैड़ा
ट्रेफिक की समस्या से मिलेगी निजात-19 लाख की लागत से हुआ सड़क डामरीकरण कार्य का भूमिपूजन
उज्जैन। वार्ड क्रमांक 50 स्थित ऋषिनगर काॅम्पलेक्स से पुष्पा मिशन हाॅस्पिटल की संकरी सड़क का चैड़ीकरण कार्य कर डामरीकरण किया जा रहा है। क्षेत्रीय पार्षद विकास मालवीय के प्रयासों से कराये जा रहे इस निर्माण कार्य से जहां इस मार्ग पर आए दिन आने वाली ट्राफिक की समस्या से निजात मिलेगी वहीं बारिश में दुकानदार और रहवासियों को कीचड़ की समस्या से भी मुक्ति मिलेगी।
19 लाख की लागत से होने वाले इस डामरीकरण कार्य का भूमिपूजन शनिवार को महापौर मीना जोनवाल के मुख्य आतिथ्य तथा निगम सभापति सोनू गेहलोत के विशेष आतिथ्य में हुआ। पार्षद विकास मालवीय के अनुसार ऋषिनगर काॅम्पलेक्स के आसपास की सड़कों पर भी डामरीकरण कार्य किया जाएगा। इसके अलावा फुटपाथ, वाकिंग झोन का निर्माण भी किया जा रहा है। भूमिपूजन अवसर पर क्षेत्रीय रहवासी श्रीकांत पुराणिक, मुकुंद देशमुख, प्रकाश गेहलोत, अतीत अग्रवाल, प्रीति बाबर, अर्चना ज्ञानी, भारत सक्सेना, सचिन मंडलोई, राजू भाई, रवि गेहलोत, राहुल गुप्ता आदि उपस्थित थे।