top header advertisement
Home - उज्जैन << नागर ब्राह्मण समाज का त्रिवेणी महाकुंभ आज

नागर ब्राह्मण समाज का त्रिवेणी महाकुंभ आज



एक साथ होगा परिचय सम्मेलन, सामुहिक विवाह व यज्ञोपवित संस्कार

उज्जैन। म.प्र. नागर ब्राह्मण परिषद के तत्वावधान में आज 7 मई को शहर में एक ऐसा त्रिवेणी महाकुंभ आयोजित किया जा रहा है, जिसके अंतर्गत निःशुल्क सामुहिक विवाह, यज्ञोपवित संस्कार के साथ ही परिचय सम्मेलन का भी आयोजन होगा। इस कार्यक्रम को लेकर समाजजन पिछले तीन माह से तैयारियों में जुटे हुए है, जिसका यह प्रतिफल हेै कि इस त्रिवेणी महाकुंभ का लाभ नगर व
प्रदेश ही नहीं बल्कि दूर देशों के समाजजन भी उठा पाएंगे। अखिल भारतीय स्तर पर आयोजित होने वाले नागर महाकुंभ की जानकारी देते हुए कार्यक्रम अध्यक्ष पं. अशोक भट्ट, कार्यक्रम संयोजक पं. हेमंत व्यास ने बताया की मध्यप्रदेश नागर ब्राहमण समाज के तत्वावधान मे मप्र नागर ब्राह्मण युवा परिषद् एवं सामूहिक विवाह समिति के द्वारा खजराना निवासी युवा समाजसेवी स्वर्गीय निलेश नागर की स्मृति में इस त्रिवेणी महाकुंभ का आयोजन वैशाख शुक्ल पक्ष की द्वादशी आज रविवार को हीरा मिल रोड़ स्थित अरविंद नगर में महाकाल पैलेस पर किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत सर्वप्रथम प्रातः 7 बजे गणेश पूजन, 10 बजे युवक-युवती परिचय सम्मेलन हेतु पंजीयन,शुभ लग्न प्रातः 11.30 पर सम्पन्न होंगे। जिसके उपरान्त दोपहर 1 बजे से उद्घाटन सत्र व परिचय सम्मेलन की शुरूआत होगी। कार्यक्रम के सहसंयोजक संजय व्यास ने बताया कि मालवा माटी के प्रसिद्ध संत पं. कमलकिशोर नागर, पं. विजयशंकर मेहता, समाजसेवी रामनारायण त्रिवेदी इंदौर, गणेशाचार्य संत, वर्षा नागर, सुधांशु महाराज, गोविन्दजाने महाराज, अनुराधा नागर, पं. अजय व्यास, मोहन भट्ट, धर्मेन्द्र भट्ट, मध्यप्रदेश नागर ब्राह्मण परिषद के अध्यक्ष राजेश त्रिवेदी टमटा, हाटकेश्वर देवालय न्यास बंबाखाना अध्यक्ष डॉ. जी.के. नागर, हाटकेश्वर देवालय न्यास हरसिद्धी दरवाजा अध्यक्ष सुरेन्द्र मेहता सुमन, नागर महिला मण्डल की प्रदेश अध्यक्ष आभा मेहता व देवास के समाजसेवी मोहन शर्मा विशेष सहयोगी व आशीर्वाददाता के रूप में उपस्थित रहेंगे। व्यास ने बताया की इस आयोजन में 26 बटुकों का यज्ञोपवित संस्कार किया जाएगा साथ ही सामूहिक विवाह के दौरान आचार्य पुरोहितों के मार्गदर्शन में 6 नवयुगल जन्म जन्मांतर के लिये परिणय सूत्र में बंध जायेंगे।

ये नवयुगल बनेंगे विवाह बंधन में
कार्यक्रम संयोजक पं. हेमन्त व्यास ने बताया कि समारोह में सौ.का.आरती नागर, निवासी ग्राम नहारिया का विवाह चि. अभिषेक रावल निवासी ग्राम पाटपाला  के साथ सम्पन्न होगा, इसके साथ ही ग्राम पचलाना में रहने वाली सौ.का. नैना नागर का विवाह ग्राम लड़ावद शाजापुर के रहने वाले चि. मनीष नागर के साथ सम्पन्न हुआ। वहीं कोहड़िया तहसील नलखेड़ा में रहने वाली
सौ.का. शीला का विवाह ग्राम कड़ोदिया तहसील तराना में रहने वाले चि. महेश के साथ तथा देपालपुर जि. इन्दौर मे रहने वाली सौ.का. आरती का विवाह तह. मनासा जिला नीमच में रहने वाले चि. करण (राहुल) तथा तह. मनासा जिला नीमच में रहने वाली सौ.का. दीपिका का विवाह  देपालपुर जिला इन्दौर रहने वाले चि.महेन्द्र तथा इन्दौर में रहने वाली सौ.का. निधि का विवाह राऊ निवासी चि. प्रशांत के साथ सम्पन्न होगा।

Leave a reply