स्कूल चलें हम अभियान, समग्र शिक्षा पोर्टल के नामांकन मॉड्यूल में अद्यतन प्रविष्टि का कार्य 15 मई तक होगा
उज्जैन । प्रदेश में 6 से 14 वर्ष तक के सभी बच्चों का नामांकन, उनकी उपस्थिति तथा उनकी प्रारंभिक शिक्षा की पूर्णता को सुनिश्चित करने के लिये स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा "स्कूल चलें हम'' अभियान 3 चरण में संचालित किया जा रहा है। पहले चरण में कक्षा-1 से 8 में अध्ययनरत बच्चों को कक्षा-2 से कक्षा-9 में नामांकन एवं नगरीय क्षेत्र में कक्षा-1 में प्रवेश लेने वाले बच्चों का तथा शाला से बाहर बच्चों का सर्वे किया गया। सर्वे कार्य 18 अप्रैल से 5 मई तक किया गया।
अभियान के पहले चरण में सर्वे के बाद 5 मई से 15 मई तक समग्र शिक्षा पोर्टल के नामांकन मॉड्यूल में अद्यतन प्रविष्टि का कार्य शुरू किया गया है। इस कार्य के लिये विकासखण्ड स्रोत केन्द्र पर दल प्रभारी को अद्यतन जानकारी की प्रविष्टि करने की जिम्मेदारी सौंपी गयी है। जिला शिक्षा अधिकारी को सम्पूर्ण कार्य की निगरानी करने के लिये कहा गया है। अभियान के दूसरे चरण में कक्षा-1 (नव-प्रवेशी) एवं 10वीं से 11वीं तथा 11वीं से 12वीं में प्रवेश लेने वाले बच्चों के लिये घर-घर जाकर पुन: सर्वे किया जायेगा। तीसरा चरण शाला में ठहराव और पहले और दूसरे चरण के नामांकन और शिक्षा की गुणवत्ता पर सुधार पर केन्द्रित रहेगा।
विभाग द्वारा जारी पत्र में स्पष्ट किया गया है कि नि:शुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम-2009 की धारा-16 के प्रावधान के अनुसार किसी भी बच्चे को प्रारंभिक शिक्षा पूर्ण किये जाने तक किसी भी कक्षा में नहीं रोका जाये। कक्षा-1 से 8 तक अध्ययनरत बच्चों का आगामी शैक्षणिक सत्र 2017-18 में कक्षा-2 से 9 में अनिवार्य रूप से नामांकन करवाया जाये।