top header advertisement
Home - उज्जैन << मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना में नये पात्र परिवार जोड़ने के निर्देश जारी

मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना में नये पात्र परिवार जोड़ने के निर्देश जारी


 

उज्जैन । खाद्य विभाग द्वारा मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना में अन्य पात्र व्यक्तियों के नाम जोड़ने के लिये निर्देश जारी किये गये हैं।

आयुक्त खाद्य श्री विवेक पोरवाल द्वारा जारी निर्देश में कहा गया है कि जिले में जितनी संख्या में अपात्र व्यक्तियों के नाम पोर्टल पर विलोपित किये जाये, उतनी ही संख्या में संबंधित जिले के नवीन सत्यापित व्यक्तियों के नाम सम्मिलित किये जा सकते हैं। सभी जिला आपूर्ति नियंत्रक/अधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे कि किसी भी दशा में एक मई, 2015 की अवस्था में अधिक हितग्राही अथवा खाद्यान्न आवंटन नहीं हो। जिला में जुड़ने वाले नवीन हितग्राही में पात्र बीपीएल परिवारों को प्राथमिकता दी जाये। इसके बाद अनुसूचित जाति-जनजाति के नवीन सत्यापित व्यक्तियों को प्राथमिकता दी जाये। इन दोनों श्रेणियों के परिवारों को पात्रता पर्ची जारी होने के बाद अन्य श्रेणी के परिवारों के नाम श्रेणीवार काटे या जोड़े जाने की कार्यवाही की जाये।

Leave a reply