top header advertisement
Home - उज्जैन << सभी हाउसिंग सोसायटियों को ऑडिट कराना होगा ​जरूरी हुआ तो एक्ट में संशोधन

सभी हाउसिंग सोसायटियों को ऑडिट कराना होगा ​जरूरी हुआ तो एक्ट में संशोधन


 

उज्जैन । सभी हाउसिंग सोसायटियों को रिकार्ड का ऑडिट करना होगा। जरूरी हुआ तो को-आपरेटिव सोसायटी एक्ट में संशोधन करेंगें। सहकारिता राज्य मंत्री श्री विश्वास सारंग ने गत दिवस यह बात भोपाल में एपेक्स बैंक कार्यालय का निरीक्षण के दौरान कही।

उल्लेखनीय है कि पिछले वर्षों में हाउसिंग सोसायटी द्वारा अपने रिकार्ड के ऑडिट कराने में काफी प्रगति दर्ज हुई है। इसके बावजूद ऐसी सोसायटी जो ऐनकेन तरीके से ऑडिट को टालना चाहती है उनको भी ऑडिट समय पर कराना होगा। इसके लिए सख्त कानूनी प्रावधान किये जायेंगे। जरूरी हुआ तो को-आपरेटिव सोसायटी एक्ट में संशोधन किया जायेगा। सोसायटी संचालक रिकार्ड की गड़बड़ी को छुपा नहीं पायेंगे। आडिट सभी हाउसिंग सोसायटियों को समय पर कराना जरूरी होगा।

Leave a reply