ग्रामोदय से भारत उदय अभियान में 71 हजार आवेदन प्राप्त किये गये
उज्जैन । प्रदेश के साथ ही जिले में जारी ग्राम उदय से भारत उदय अभियान के अन्तर्गत विभिन्न विकासमूलक गतिविधियां सम्पादित की जा रही हैं। इस दौरान कृषि सम्बन्धी गतिविधियों को विस्तारित किया गया है। गांवों के विकास की योजनाओं पर ग्राम संसदों में विचार-विमर्श किया जाकर अन्तिम रूप दिया गया है। इस अभियान में अब तक 71131 आवेदन प्राप्त किये गये हैं। इनमें सामुदायिक तथा व्यक्तिगत दोनों प्रकार के आवेदन सम्मिलित हैं।
अभियान के दौरान प्राप्त सामुदायिक आवेदनों में मांग सम्बन्धी आवेदन तथा शिकायत सम्बन्धी आवेदन शामिल हैं। उज्जैन जिले में विभिन्न मांगों के सम्बन्ध में 5977 आवेदन प्राप्त हुए हैं। ये आवेदन ग्रामीणों द्वारा सामुदायिक रूप से अपनी मांगों के लिये दिये गये हैं। उज्जैन जिले में सबसे ज्यादा 1648 मांग सम्बन्धी आवेदन जनपद पंचायत महिदपुर में प्राप्त हुए हैं। इसके अलावा तराना में 1407, उज्जैन ग्रामीण में 1227, खाचरौद में 1077, बड़नगर में 391 तथा जनपद पंचायत घट्टिया में 227 मांग सम्बन्धी आवेदन मिले हैं। शिकायत सम्बन्धी आवेदन सर्वाधिक उज्जैन ग्रामीण में मिले हैं। यहां 29 शिकायत सम्बन्धी आवेदन दिये गये हैं। तराना में 25, खाचरौद में 14, बड़नगर में 13, महिदपुर में सात तथा जनपद पंचायत घट्टिया में एक शिकायत सम्बन्धी आवेदन मिला है।
अभियान में व्यक्तिगत रूप से सभी जनपदों में कुल 65 हजार व्यक्तिगत आवेदन प्राप्त हुए हैं। इनमें मांग सम्बन्धी 64978 आवेदन तथा शिकायत सम्बन्धी 87 आवेदन प्राप्त हुए हैं। व्यक्तिगत आवेदनों में जनपद पंचायत महिदपुर में सर्वाधिक 18721 मांग सम्बन्धी आवेदन मिले हैं। इसके अलावा तराना में 14167, खाचरौद में 13653, बड़नगर में 9488, उज्जैन ग्रामीण में 4999 तथा जनपद पंचायत घट्टिया में 3950 मांग सम्बन्धी व्यक्तिगत आवेदन प्राप्त हुए हैं। व्यक्तिगत आवेदनों में शिकायत सम्बन्धी कुल 87 आवेदन जिले में प्राप्त हुए हैं। इनमें सर्वाधिक 39 आवेदन खाचरौद जनपद पंचायत क्षेत्र में मिले हैं। इसके अलावा महिदपुर में 25, उज्जैन ग्रामीण में 15, तराना तथा घट्टिया में तीन-तीन तथा बड़नगर में दो आवेदन मिले हैं।