मतदाता सूची का अन्तिम प्रकाशन 16 मई को होगा
उज्जैन । नगरीय निकायों एवं पंचायतों की फोटोयुक्त मतदाता सूची के सतत पुनरीक्षण का कार्य जिले में संचालित किया जा रहा है। साथ ही मतदाता सूची में नाम जुड़वाने एवं त्रुटियां सुधरवाने के लिये मतदाताओं को जागरूक भी किया जा रहा है। पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत आगामी 16 मई को मतदाता सूचियों का अन्तिम प्रकाशन कर दिया जायेगा।
मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण के तहत चेकलिस्ट की जांच और आवश्यक सुधार हेतु पुन: वेण्डर को वापस करने का कार्य आगामी 9 मई को होगा। वेण्डर द्वारा अन्तिम मतदाता सूची अनुपूरक सूची सहित मुद्रण कर प्रदाय कर दी जायेगी। 16 मई को मतदाता सूचियों का अन्तिम प्रकाशन होगा। इसी तिथि को अन्तिम मतदाता सूची विक्रय के लिये उपलब्ध करा दी जायेगी।