समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीदी लक्ष्य के नजदीक 15 मई तक होगी खरीदी
उज्जैन । उज्जैन जिले में समर्थन मूल्य की खरीदी 6 मई की स्थिति में तीन लाख 17 हजार 762 मैट्रिक टन तक पहुंच गई है। जिले में गेहूं खरीदी का लक्ष्य तीन लाख 20 हजार टन निर्धारित किया गया है। इस बार गेहूं की पैदावार अधिक रहने से गेहूं खरीदी बन्द होने के नौ दिन पूर्व ही खरीदी लक्ष्य के नजदीक पहुंच गई है। समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीदी 15 मई तक होगी।
खाद्य नियंत्रक श्री आरके वाइकर ने बताया कि उज्जैन जिले में 30 हजार 998 किसानों से समर्थन मूल्य पर तीन लाख 17 हजार 762 मैट्रिक टन गेहूं खरीदा गया है। खरीदे गये गेहूं का मूल्य 443 करोड़ 66 लाख रूपये है। छह मई की स्थिति में समर्थन मूल्य पर क्रय किये गेहूं के 433 करोड़ रूपये किसानों के बैंक खातों में आरटीजीएस के माध्यम से जमा कर दिये गये हैं।
जिले में खरीदे गये कुल तीन लाख 17 हजार 304 मैट्रिक टन गेहूं में से 95 प्रतिशत तीन लाख 36 हजार 204 मैट्रिक टन गेहूं परिवहन कर भण्डार गृहों में सुरक्षित कर लिया गया है।