माँ का दूध सर्वोत्तम एवं सम्पूर्ण आहार
उज्जैन । माँ के दूध के अत्यधिक महत्व को ध्यान में रखते हुए स्तनपान को बढ़ावा देने के लिए सरकार एवं अन्य संस्थाओं द्वारा कई अभियान चलाए जाते रहे हैं। शिशु को माता के दूध से वंचित रखना उसके शारीरिक एवं मानसिक विकास के लिए घातक है। लोगों में जागरूकता उत्पन्न करने के उद्देश्य से आम जन-मानस में मुख्य रूप से इन तीन बातों का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है कि बच्चे के जन्म के एक घंटे के भीतर स्तनपान कराया जाना चाहिये, बच्चे को छह माह तक केवल माँ का दूध ही पिलाना चाहिये और छह माह से दो वर्ष तक बच्चे को माँ के दूध के साथ पूरक आहार भी दिये जाने चाहिये।
माँ का पहला गाढ़ा दूध बच्चे का पहला प्राकृतिक टीकाकरण
माँ का पहला गाढ़ा दूध बच्चे का पहला प्राकृतिक टीकाकरण है। शीघ्र स्तनपान से मॉ के शरीर से नवजात शिशु को गर्मी मिलती है। प्रसव के बाद तत्काल स्तनपान शुरू करने से गर्भाशय के संकुचन तथा रक्त स्त्राव में मदद मिलती है। माँ व बच्चे को प्रसव के बाद एक साथ रखा जाना चाहिये, जिससे स्तनपान जल्दी आरम्भ कराया जा सके।
माँ के पहले दूध के गुण
कार्यशाला में बताया गया कि शिशु के जन्म के तुरंत बाद और हर हाल में एक घण्टे के अंदर शिशु को माँ का दूध पिलाया जाना चाहिए। शुरू-शुरू में गाढ़े व पीले दूध को फेंका नहीं जाना चाहिए। मॉं का पहला दूध तत्वों से भरपूर होता है। कॉलेस्ट्रम में संक्रमण के प्रति प्रतिरोध विकसित करने वाले पदार्थ होते हैं। कॉलेस्ट्रम मॉं के शरीर के बाहर असुरक्षित वातावरण के प्रति शिशु में प्रतिरोध विकसित करने में मदद करता है। इसे शिशु का पहला टीकाकरण कहते हैं। इसमें पाया जाने वाला विटामिन ‘ए’ दृष्टि, वृद्धि, संक्रमण के प्रतिरोध के लिए अच्छा होता है। साथ ही नवजात शिशु की आहार की सभी जरूरतें कॉलेस्ट्रम से पूरी हो जाती है और ये पचने में हल्का होता है। इसको पीने से बच्चे की पाचन शक्ति बढ़ती है।
छह माह तक बच्चे को दूध के अलावा और कुछ न दें
पहले 06 माह तक के बच्चे को मॉं के दूध के अलावा कोई भी चीज नहीं देनी चाहिए, क्योंकि घुट्टी, शहद व पानी जैसे अन्य बाहरी पेय पदार्थ देने से शिशु को संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है। शिशु में संक्रमण से रक्षा करने वाला तंत्र अभी विकसित हो रहा होता है, यदि इस समय शिशु को कोई बाहरी पदार्थ दिया जाता है तो वह डायरिया जैसे संक्रमण का आसानी से मुकाबला नहीं कर सकता और बीमार पड़ सकता है। डायरिया के बार-बार होने से शिशु कमजोर हो जाता है, श्वसन तंत्र के संक्रमण से निमोनिया और कुपोषण का शिकार हो जाता है, इससे शिशु की मृत्यु भी हो सकती है।
माँ के दूध का कोई विकल्प नहीं
माँ का दूध बच्चे के लिए पहला टीका है, जो बच्चे को पीलिया, अस्थमा, शरीर ठण्डा पड़ने, डायरिया, एलर्जी आदि से बचाता है। मां का दूध रोग प्रतिरोधक क्षमता पैदा करता है और बच्चे की वृद्धि तेज करता है। स्तनपान करने वाले शिशु का बुद्धि कौशल तीव्र होता है।
स्तनपान कराने वाली माताओं को लाभ
कार्यशाला में जानकारी दी गई कि शिशु को स्तनपान कराना मॉ के शरीर को सुडोल बनाने में मदद करता है तथा माँ के स्वास्थ्य का संरक्षण करता है। गर्भाशय सिकोड़ने में मदद करता है, परिवार नियोजित रखने में मदद करता है तथा गर्भनिरोधक प्रभाव होता है। साथ ही माँ को अंडाशय और स्तन कैंसर के खतरे से बचाता है। मॉ सहज व बेफ्रिक तथा अधिक प्रसन्न रहती है। मॉ शिशु को तुरंत और सही तापमान का दूध पिला सकती है। पूर्ण स्तनपान कराने वाली माताएं अपने शिशु के पालन-पोषण और उनके व्यवहार के बारे में अधिक तालमेल बिठाने में सक्षम और काबिल हो जाती।