कैनवास पर उकेरे आदिवासी लोक जीवन के रंग
उज्जैन @ आदिवासी लोक जीवन, लोक कलाओं एवं परंपराओं के साथ आम जीवन पर आधारित चित्रकार मुकेश बिजौले के चित्रों की तीन दिनी प्रदर्शनी राजस्व कॉलोनी स्थित क्लब फनकार हाल में शुरू हुई। मॉर्डन आर्ट शैली में एक्रेलिक रंगों से तैयार 23 चित्रों को इस प्रदर्शनी में सजाया गया है। आनंद गोराना, सतीश सामदानी आैर डॉ. प्रकाश रघुवंशी ने प्रदर्शनी का शुभारंभ किया। बिजौले ने बताया प्रदर्शनी के बाद मुंबई के जहांगीर आर्ट गैलरी में भी 23 से 29 मई को इन चित्रों का ग्रुप शो होगा। शहर में रविवार तक चलने वाली यह प्रदर्शनी सुबह 10 से शाम 8 बजे तक कलाप्रेमियों के लिए खुली रहेगी।