व्यापारियों एवं रहवासियों ने किया सड़क निर्माण कार्य का भूमिपूजन
उज्जैन। वार्ड क्रमांक 28 स्थित दौलतगज में कांच के मंदिर के सामने 6 लाख 85 हजार की लागत से सीमेंट कांक्रीट रोड निर्माण कार्य का भूमिपूजन शुक्रवार को क्षेत्रीय रहवासियों एवं व्यापारियों द्वारा किया गया। क्षेत्रीय पार्षद रेखा सुरेश गेहलोत के प्रयासों से पार्षद मद से होने वाले इस निर्माण कार्य का भूमिपूजन मोहनबाई चैपड़ा के आतिथ्य में हुआ। इस अवसर पर विजय बल्दिया, दिलीप मारू, संजय संघवी, शांतिलाल चैपड़ा, संजय जैन खलीवाला, रितेश जैन मिर्चीवाला, मुन्ना भाई, प्यारे मियां, मोहम्मद उमर, वचन बोहरा, मनोज जैन, अभय जैन खलीवाला, ओम पहलवान, राजेंद्र आर्य आदि उपस्थित थे। रहवासियों के अनुसार काफी समय से रास्ते की दुर्दशा के कारण परेशानी आ रही थी। सड़क के बन जाने से परेशानी दूर होगी।