सिंधी समाज की दुकानों पर नहीं होगा पाॅलीथीन की थैलियों का उपयोग
स्वच्छता अभियान में 12वें नंबर पर शहर को लाने पर महापौर का किया सम्मान-स्वच्छता बनाये रखने का लिया संकल्प
उज्जैन। स्वच्छता अभियान में शहर को 12वें पायदान पर लाने पर सिंधी सेवा समिति और सिंधी धर्मार्थ ट्रस्ट द्वारा महापौर मीना जोनवाल का सम्मान
किया गया। साथ ही सिंधी समाज ने संकल्प लिया कि शहर को स्वच्छ बनाये रखने में सदैव सहयोग करेंगे। इसकी अगली कड़ी में सिंधी व्यापारी पाॅलीथीन की थैलियों का प्रयोग अपनी दुकानों पर बंद करेंगे।
महापौर का स्वागत महेश सीतलानी, संतोष लालवानी, दीपक वाधवानी, दीपक बेलानी, किशन भाटिया, गगन जयसिंघानी, किशोर मूलानी, पार्षद रिंकू बेलानी, शोभा सीतलानी, मनोज दुधवानी, कपिल बाशानी, लक्ष्मण लालवानी आदि ने किया। इस अवसर पर विशेष रूप से पार्षद प्रेमलता बैंडवाल भी उपस्थित थीं। महापौर के सम्मान के साथ ही सिंधी समाज ने वादा किया कि वे हमेशा स्वच्छता बनाये रखेंगे। साथ ही पोलीथीन बंद करने का संकल्प लिया। जल्द ही सिंधु सेवा समिति कपड़े की थैलियों का भी वितरण करेगी।