top header advertisement
Home - उज्जैन << मंडल अभिभाषक संघ में शुरू हुई चलित जल सेवा

मंडल अभिभाषक संघ में शुरू हुई चलित जल सेवा


उज्जैन। मंडल अभिभाषक संघ के सदस्यों को भीषण गर्मी में आरओ वॉटर उनकी सीट पर ही उपलब्ध हो सके इसके लिए संघ अध्यक्ष व पदाधिकारियों के प्रयासों से चलित जल सेवा शुरू की गई है। 

बार के सभागार में इस चलित जलसेवा ट्रॉली का शुभारंभ नेशनल बार एसोसिएशन के सदस्य व वरिष्ठ अभिभाषक प्रताप मेहता, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रमोद चैबे द्वारा किया गया। इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष पं. योगेश व्यास, अशोक यादव, कार्यकारिणी सदस्य कौशल परमार, बाबूलाल चैहान, रूपम उपाध्याय, अमित मिश्रा सहित अभिभाषक राजशेखर शर्मा, संदीप भार्गव, राहुल जैन, धीरेन्द्र ठाकुर, जितेन्द्र बैरागी, अजयशंकर जोशी नितिन जोशी सहित बड़ी संख्या में अभिभाषक मौजूद थे।  

Leave a reply