आंगनवाड़ियों में रिक्त पदों के लिये आवेदन 27 मई तक जमा करायें
उज्जैन | प्रदेश स्तर से जिले में रिक्त आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, मिनी कार्यकर्ताओं के पूर्णत: अस्थाई (मानसेवी) एवं मानदेय आधारित पदों की पूर्ति हेतु पात्र महिलाओं से आवेदन-पत्र आमंत्रित किये गये हैं। आवेदक अपने आवेदन-पत्र मय आवश्यक सहपत्रों सहित सम्बन्धित एकीकृत बाल विकास परियोजना कार्यालय में आगामी 27 मई तक जमा करा सकते हैं।
जिला कार्यक्रम अधिकारी उज्जैन से प्राप्त जानकारी के अनुसार उज्जैन जिले में रिक्त पदों की जानकारी इस प्रकार है- परियोजना उज्जैन शहर-3 में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता का एक पद वार्ड-1 में रिक्त है। उज्जैन शहर क्रमांक-4 में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता का एक पद वार्ड-11 में, आंगनवाड़ी सहायिका के दो पद वार्ड-11 में तथा एक-एक पद वार्ड-14 तथा वार्ड-22 में रिक्त है। उज्जैन ग्रामीण परियोजना में फतेहाबाद में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता का एक पद रिक्त है। परियोजना तराना में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के एक-एक पद खाकरी सुल्तान, गांगल्याखेड़ी तथा माकड़ोन वार्ड-6 में रिक्त है। कनार्दी, भूखी, माकड़ोन वार्ड-3 तथा माकड़ोन वार्ड-7 में आंगनवाड़ी सहायिकाओं के एक-एक पद रिक्त हैं। परियोजना घट्टिया के कागदी कराड़िया, कालियादेह, विनायगा में एक-एक पद आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के रिक्त हैं। आंगनवाड़ी सहायिका के एक-एक पद, रनाहेड़ा, कालियादेह तथा पानबिहार में रिक्त है। परियोजना नागदा शहर में आंगनवाड़ी सहायिका का एक पद, वार्ड-6 चंबल मार्ग में तथा उप आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के एक-एक पद वार्ड-15 तथा वार्ड-5 में रिक्त है।
जिले की परियोजना खाचरौद क्रमांक-1 में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के एक-एक पद नावटिया, गेड़ावदा, बड़ागांव, संडावदा, दिवेल तथा आंगनवाड़ी सहायिकाओं के एक-एक पद मालाखेड़ी, कमठाना तथा बड़ागांव में रिक्त हैं। परियोजना खाचरौद क्रमांक-2 (उन्हेल) में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के एक-एक पद अरोलियाजस्सा तथा राजगढ़ में रिक्त हैं। आंगनवाड़ी सहायिका के एक-एक पद खिमलाखेड़ी, पिपल्यामोलू, महू, उन्हेल वार्ड-8, पिपलौदा सागोतीमाता, अजीमाबाद पारदी, पालकी तथा उन्हेल वार्ड-14 में रिक्त हैं। परियोजना महिदपुर क्रमांक-1 में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता का एक पद महू में रिक्त है। सहायिकाओं के एक-एक पद वार्ड-4, वार्ड-18 चितावद तथा चिवड़ी में रिक्त है। उप आंगनवाड़ी कार्यकर्ता का एक पद सोनचिड़ी में रिक्त है। परियोजना महिदपुर क्रमांक-2 (झारड़ा) में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के एक-एक पद मुंडला सोंधिया, रबदानिया तथा मकला में रिक्त हैं। आंगनवाड़ी सहायिकाओं के एक-एक पद श्रावण, खेड़ाखजूरिया, सनोरिया, लांबीखेड़ी, कल्लापिपल्या, खरड़िया मानपुर तथा पिपल्यानाथ में रिक्त हैं।
परियोजना बड़नगर क्रमांक-1 में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के एक-एक पद खंडवाबीबी, सारोला तथा आजन्दा में रिक्त हैं। सहायिका के एक-एक पद वार्ड-18, वार्ड-8 तथा बांदरबेला में रिक्त हैं। परियोजना बड़नगर क्रमांक-2 (इंगोरिया) में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के एक-एक पद राजोटा, जान्दला, इंगोरिया में रिक्त हैं तथा सहायिकाओं के एक-एक पद घड़सिंगा तथा मकड़ावन में रिक्त हैं।
पदों के लिये आवेदन करने वाली आवेदिका ग्रामीण क्षेत्र में उसी राजस्व ग्राम तथा शहरी क्षेत्र में उसी वार्ड की निवासी होना चाहिये। रिक्त पदों की संख्यात्मक जानकारी तथा नियुक्ति हेतु आवश्यक नियम निर्देशों की जानकारी www.mpwcdmis.gov.in पर उपलब्ध है।