top header advertisement
Home - उज्जैन << मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने विवाह की 24वी वर्षगांठ पर भगवान श्री महाकाल का पूजन कर अभिषेक किया

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने विवाह की 24वी वर्षगांठ पर भगवान श्री महाकाल का पूजन कर अभिषेक किया


 

उज्जैन | मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने विवाह की 24वी वर्षगांठ के अवसर पर उज्जैन पहुंचकर श्री महाकालेश्वर मंदिर में पत्नी श्रीमती साधना सिंह के साथ भगवान श्री महाकाल का पूजन-अर्चन कर अभिषेक किया। उन्होंने भगवान महाकाल से देश-प्रदेश की समृद्धि, उन्नति तथा जनमानस के स्वस्थ्य एवं खुशहाल रहने की कामना की। पूजा-अर्चना पं.प्रदीप पुजारी आदि ने सम्पन्न कराई। पूजन-अर्चन के अवसर पर मुख्यमंत्री के साथ विद्युत विभाग के सी.एम.डी. श्री आकाश त्रिपाठी एवं उनकी धर्मपत्नी भी थीं। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने इसके बाद श्री हरसिद्धी माता मंदिर में दर्शन कर पूजा-अर्चना की। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमती साधना सिंह को ऊर्जा मंत्री श्री पारस जैन, विधायक श्री सतीश मालवीय, श्री बहादुरसिंह चौहान, श्री अनिल फिरोजिया, श्री प्रदीप पाण्डेय, उज्जैन विकास प्राधिकारण के अध्यक्ष श्री जगदीश अग्रवाल आदि ने विवाह की 24वी वर्षगांठ पर बधाई दी। मुख्यमंत्री श्री चौहान एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमती साधना सिंह का श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति की ओर से प्रशासक श्री एस.एस. रावत ने दुपट्टा एवं प्रसाद भेंट कर सम्मान किया। इस अवसर पर संभागायुक्त श्री एम.बी. ओझा, एडीजीपी श्री व्ही. मधुकुमार, प्रभारी कलेक्टर एवं नगर निगम आयुक्त श्री आशीष सिंह, सहायक कलेक्टर सुश्री रानी बंसल, पुलिस अधीक्षक श्री एम.एस. वर्मा, अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी श्री नरेन्द्र सूर्यवंशी, अपर कलेक्टर श्री बसंत कुर्रे आदि उपस्थित थे।
   मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने भगवान महाकाल के दर्शन करने के पश्चात महाकाल धर्मशाला प्रांगण में दुकानदारों से मुलाकात की। उन्होंने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया कि उनकी हटाई गई दुकानें पुनः यथास्थान लगवाई जाये। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रभारी कलेक्टर श्री आशीष सिंह को निर्देश दिये कि वह एक हफ्ते के अन्दर आवश्यक कार्यवाही कर उन्हें अवगत कराये।

Leave a reply