स्वच्छता सर्वेक्षण में 12वॉ स्थान पाने पर बधाई
उज्जैन | महापौर श्रीमती मीना जोनवाल एवं पार्षदगणों द्वारा सम्पूर्ण भारत में हुए स्वच्छता सर्वेक्षण में उज्जैन के 12वे स्थान पर रहने पर प्राप्त पुरस्कार व प्रमाण-पत्र मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को दताना हवाई पट्टी पर भेंट किया गया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने इस उपलब्धी पर महापौर, एमआईसी, सभी पार्षदों एवं आमजन को बधाई देते हुए उम्मीद जताई कि भविष्य में उज्जैन शहर नम्बर वन पर आये।
इस अवसर पर पार्षद श्री राधेश्याम वर्मा, श्री संतोष यादव, सुश्री विनीता शर्मा, श्रीमती राजश्री जोशी सहित पार्षदगण एवं जनप्रतिनिधि मौजूद थे।