मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत रामेश्वरम यात्रा जून 2017 में
उज्जैन : मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना अंतर्गत उज्जैन जिल से माह जून 2017 में रामेश्वरम् तीर्थ स्थल हेतु दिनांक 05.06.2017 को यात्रा प्रस्थान कर दिनांक 10.06.2017 को वापसी करेगी। जिले से लक्ष्य 355 का रखा गया है उक्त योजना में ऐसे व्यक्ति जिनकी आयु 60 वर्ष से अधिक होने पर जीवनसाथी के साथ एवं 65 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्ति जीवनसाथी के बिना यात्रा में जाना चाहते हैं वह अपने साथ सहायक को ले जा सकते हैं। सहायक की उम्र 18-50 वर्ष होना चाहिये दोनों ही स्थिति में आवेदक जीवनसाथी एवं सहायक आयकरदाता नही होना चाहिये। साथ ही केवल वही व्यक्ति आवेदन कर सकते हैं जो पूर्व में उक्त योजना में किसी भी तीर्थ स्थल हेतु यात्रा में नही गया हो। आवेदन नगरपालिक निगम शहरी गरीबी उपशमन प्रकोष्ठ में दिनांक 14.05.2017 तक समय शाम 05ः00 बजे तक आवेदन जमा कर सकेंगे। आवेदन के साथ समग्र आई.डी (समग्र आई.डी. में समस्त प्रकार की जानकारी दर्ज होना आवष्यक) ,मतदाता परिचय पत्र, आधार कार्ड एवं राशनकार्ड की प्रति संलग्न करना अनिवार्य है। आवेदन दो सेट में जमा होगें।
ऐसे व्यक्ति जिन्होने दिनांक 04.03.2017 को जाने वाले रामेश्वरम् यात्रा हेतु आवेदन प्रस्तुत किये थे वह पूर्व के आवेदन में सादे कागज पर सहमति देकर वर्तमान यात्रा में आवेदन शामिल करवा सकते है।