top header advertisement
Home - उज्जैन << संगठन और समाज के लिए समयदान ही पंडित जी को सच्ची श्रद्धांजली है - श्री प्रदीप जोशी

संगठन और समाज के लिए समयदान ही पंडित जी को सच्ची श्रद्धांजली है - श्री प्रदीप जोशी


भारतीय जनता पार्टी नगर जिला उज्जैन की कार्यसमिति बैठक 4 मई गुरूवार को खाकचौक स्तिथ कलश गार्डन में आयोजित की गयी जिसमे विगत तीन माह के कार्यक्रमों का विश्लेष्ण एवं आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की गयी !

मीडिया प्रभारी सचिन सक्सेना के अनुसार प्रत्येक 3 माह में होने वाली कार्यसमिति की बैठक गुरवार को खाक्चौक स्तिथ कलश गार्डन में पंडित दीनदयाल जी उपाध्याय एवं डॉ श्यामाप्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण कर आयोजित की गयी ! नगर भाजपा  जिलाध्यस्क्ष श्री इक़बाल सिंह गाँधी की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में विशेष अतिथि के रूप में संभागीय संगठनमंत्री श्री प्रदीप जोशी , नगर भाजपा के प्रभारी श्री नेमीचंद जैन , मंत्री श्री पारस जैन , विधायक डॉ मोहन यादव , भाजपा के वरिष्ठ श्री बाबूलाल जैन मंचासीन रहे !

बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष श्री इक़बाल सिंह गाँधी ने कहा की केन्द्रीय संगठन के निर्देशानुसार राष्ट्रिय कार्यसमिति के 8 दिवस में प्रदेश कार्यसमिति एवं उसके 8 दिन के अंदर में जिलाकर्यसमित की बैठक आयोजित की जाती है इसी तारतम्य में आज उज्जैन नगर भाजपा की कार्यसमिति की बैठक आहूत की गयी है इसके पश्चात् 8 दिवस के अन्दर ही मंडल कार्यसमिति भी आयोजित की जाएगी जिसमे आज तय किये गए कार्यक्रमों का बूथ स्तर तक क्रियान्वयन की कार्ययोजना तैयार की जाएगी ! श्री गाँधी ने कहा की जिस प्रकार कबीरदास जी ने रामचरितमानस लिख कर आमजन तक पहुँचाया ठीक उसी प्रकार भाजपा के प्रत्येक कार्यकर्त्ता को पं दीनदयाल उपाध्याय के जन्मशताब्दी वर्ष में उनके एकात्ममानववाद की अवधारणा को निचे आम जन तक प्रसारित करना है एवं इससे आमजन को जोड़ना हे ! श्री गाँधी ने कहा की जिस प्रकार मछली जल में रहती है और वही उसका जीवन हे ठीक उसी प्रकार भाजपा का कार्यकर्त्ता आमजन के बिच रहकर समाज का हिस्सा बनकर राष्ट्र एव समाज हित में कार्यरत रहता हे ! श्री गाँधी ने कार्यसमिति की बैठक की अनिवार्यता को बताते हुए कहा की इस प्रकार की बैठक हमारे कार्यकर्ताओं में उर्जा का संचार करती हे !

नगर प्रभारी श्री नेमीचंद जैन ने राजनैतिक प्रस्ताव का वाचन किया !

बैठक को संबोधित करते हुए संभागीय संगठन मंत्री श्री प्रदीप जोशी ने कहा की हम आज अल्पकालीन पूर्णकालिक अवधारणा पर कार्य कर रहे हे जिसके अंतर्गत समयदानी कार्यकर्त्ता समाज में कार्य करने के लिए निकलेंगे और अनिवार्य रूप से सभी पदाधिकारियों को समयदान करना हे क्योंकि जिन्होंने हमारे देश के लिए अपना संपून जीवन दान दिया है उनके जन्मशताब्दी वर्ष में संगठन और समाज के लिए समयदान करना ही पंडित जी को सच्ची श्रद्धांजलि होगी  ! ये अभियान दो चरणों में पूर्ण होगा प्रथम चरण 20 मई से 28 मई तक होगा तथा द्वितीय चरण 25 दिसंबर से 12 जनवरी तक रहेगा !श्री जोशी ने आगामी कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए कहा की पंडित जी के जन्मशताब्दी वर्ष में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान पंडित जी के एकात्म मानव दर्शन पर पर उद्बोधन देंगे साथ ही कार्यकर्ताओं के साथ टिफिन पार्टी का भी आयोजन किया जायेगा जिसमे प्रत्येक कार्यकर्त्ता अपने साथ टिफिन लेकर कार्यक्रम स्थल पर पहुचेगा ! साथ ही एक मंडल एक उपवन कार्यक्रम के तहत प्रत्येक मंडल में एक उपवन को चिन्हित कर उसमे पोधारोपन किया जायेगा जिसमे स्थानीय रहवासियों को सम्मिलित किया जायेगा ! प्रत्येक जिला एवं मंडल स्तर पर पंडित दीनदयाल जी के चित्रों की प्रदर्शनी भी लगायी जाएगी ! श्री जोशी ने कहा की पंडित जी के जन्मशताब्दी वर्ष के अंतर्गत महाविद्यालयों के दीनदयाल जी के विचारों पर उद्बोधन , सामजिक संगठनों से संपर्क कर उन्हें पंडित जी की अन्त्योदय की अवधारणा से जोड़ा जायेगा ! 

श्री जोशी ने संबोधित करते हुए कहा की कार्यविस्तार हेतु विस्तारक योजना भी तैयार की जाएगी जिसके अंतर्गत समयदानी कार्यकर्ताओं के कार्य सुनिश्चित कर उन्हें समाज के बीच भेजा जायेगा , इस अभियान के माध्यम से ग्राम एवं नगर केंद्र पर कार्य करने वाली इकाई को स्वावलंबी बनाना हे ! संभागीय संगठन मंत्री श्री जोशी ने समयदानी कार्यकर्ताओं के कार्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा की समयदानी कार्यकर्त्ता को समाज के बिच रचनात्मक कार्य करना , वैचारिक उद्बोधन देकर उन्हें मुख्यधारा से जोड़ना साथ ही राजनैतिक विश्लेष्ण भी करना ! समय दानी कार्यकर्त्ता प्रशिक्षण वर्ग 19 मई को आयजित किया जाएगा जिसमे कार्यकर्ताओं को उनके कार्यों से अवगत करवाया जायेगा ! 

बैठक को मंत्री श्री परस जैन डॉ मोहन यादव श्री बाबूलाल जैन द्वरा भी संबोधित किया गया ! बैठक में प्रमुख रूप से प्राधिकरण अध्यक्ष श्री जगदीश जी अग्रवाल ,श्री प्रदीप पाण्डेय महामंत्री श्री सुरेश गिरी श्री विवेक जोशी   श्री अनिल जैन . श्री वीरेंदर कावड़िया , श्री रूप पमनानी श्री सोनू गहलोत श्री संवर पटेल , श्री किशोर खंडेलवाल सहित नगर पदाधिकारी एवं मंडल अध्यक्ष प्रमुख रूप से शामिल हुए 

बैठक का सञ्चालन महामंत्री श्री राजेंद्र झालानी ने किया एवं आभार मंडल अध्यक्ष श्री मोहन जायसवाल ने माना  

Leave a reply