एडवांस स्वीमिंग कोचिंग कैम्प आज से माधव क्लब में
उज्जैन। श्री माधव क्लब स्थित इन्द्रप्रकाश भार्गव तरणताल पर जिला तैराकी संघ तथा खेल एवं युवक कल्याण विभाग के सहयोग से एडवांस स्वीमिंग कोचिंग कैम्प आयोजित किया जा रहा है।
कैम्प संयोजक कुतुब फातेमी के अनुसार कैम्प मे 6 वर्ष से 17 वर्ष तक के बालक-बालिकाओं को कोच हरीश शुक्ला द्वारा आधुनिक तैराकी के गुर तैराक खिलाड़ियों को सिखाए जाएंगे। 5 मई से 31 मई तक आयोजित कैम्प मे सुबह 9.30 से 11 बजे तक प्रशिक्षण दिया जाएगा। कैम्प मे रजिस्ट्रेशन लेने के लिये हरीश शुक्ला से मो. नंबर 9827579496, कुतुब फातेमी से 9827279786, दिलीप जोशी से 9425379920 तथा राजेन्द्रसिंह चैहान से मोबाईल नंबर 9302238898 पर संम्पर्क कर सकते है। कैम्प को सफल बनाने की अपील क्लब सचिव कैलाश माहेश्वरी, क्रीड़ा सचिव शक्तिसिंह चैधरी, अध्यक्ष जिला तैरकी संघ राजेन्द्र वशिष्ठ, जिला खेल अधिकारी रूबिका चैहान, अजेश अग्रवाल, रवि लोहिया, सुनिल पारिक, आनंद पारिक, अजय राजपूत ने की है।