सिरोलिया बने लायंस रिजन क्रमांक 5 के रिजन चेयर पर्सन
उज्जैन सहित आसपास के शहरों के 16 क्लबों की जिम्मेदारी मिली-वर्षभर स्वच्छता, पौधारोपण, नेत्रदान, पर्यावरण पर कार्य करने होंगे
उज्जैन। डिस्ट्रिक्ट 323 जी 2 के निर्वाचित डिस्ट्रिक्ट गवर्नर कमल भंडारी ने लायंस रिजन क्रमांक 5 में उज्जैन के राजेन्द्र सिरोलिया को वर्ष 2017-18 के लिए रिजन चेयर पर्सन नियुक्त किया है। सिरोलिया को उज्जैन सहित आसपास के शहरों के 16 क्लबों का जिम्मा सौंपा गया है।
नवनियुक्त चेयर पर्सन राजेन्द्र सिरोलिया को वर्ष भर स्वच्छता अभियान, पौधारोपण, नेत्रदान एवं पर्यावरण पर ज्यादा से ज्यादा कार्य प्राथमिकता के आधार पर करने होंगे। सिरोलिया के रिजन चेयरपर्सन बनने पर ला. पुष्पेन्द्र जसोरिया, भगवानदास एरन, आनंदकांत भट्ट, बमशंकर जोशी, रमेश खंडेलवाल, विपी लोहिया, कांतिलाल जैन, अभय सेठिया, आर.पी. पाठक आदि ने अभिनंदन किया।