top header advertisement
Home - उज्जैन << खगोलीय शिविर जारी, टेलीस्कोप से चन्द्रमा की सतह के गड्ढे, पहाड़, बृहस्पति की सतह पट्टिया देखें

खगोलीय शिविर जारी, टेलीस्कोप से चन्द्रमा की सतह के गड्ढे, पहाड़, बृहस्पति की सतह पट्टिया देखें


 

      उज्जैन । शासकीय जीवाजी वेधशाला में 6 मई तक खगोलीय शिविर सतत जारी रहेगा। शिविर का समय शाम 7.30 से रात्रि 9 बजे तक है। शिविर में टेलीस्कोप द्वारा चन्द्रमा की सतह के गड्ढे, पहाड़, सौर मण्डल के सबसे बड़े ग्रह बृहस्पति की सतह, पट्टियां, उसके उपग्रह और हमारे सबसे नजदीक के तारे सिरस (लुब्धक) का अवलोकन कराया जा रहा है। सबसे नजदीक का ग्रह भी 8.6 प्रकाश वर्ष की दूरी पर है। अधीक्षक वेधशाला डॉ.राजेन्द्रप्रकाश गुप्त ने बताया कि शिविर में शुल्क 20 रूपये प्रति सहभागी रखा गया है।

अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेंटीग्रेड दर्ज किया गया

      वेधशाला के अधीक्षक ने बताया कि बुधवार 3 मई को उज्जैन में अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेंटीग्रेड दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान 24.5 डिग्री सेंटीग्रेड दर्ज हुआ। उधर गंभीर डेम के सम्बन्ध में राजीव शुक्ला ने बताया कि बुधवार को डेम का जलस्तर 533 एमसीएफटी था।

Leave a reply