गणवेश एवं परिचय पत्र धारण न करने पर दी चेतावनी
उज्जैन । श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के प्रशासक एवं संयुक्त कलेक्टर श्री एस.एस. रावत ने मंदिर परिसर में फोटोग्राफी करने वाले फोटोग्राफरों को निर्धारित गणवेश एवं परिचय पत्र न धारण करने पर चेतावनी पत्र जारी किया है। प्रशासक श्री रावत ने फोटोग्राफरों को निर्देश दिये है कि मंदिर द्वारा प्रदत्त परिचय पत्र धारण कर एवं गणवेश पहनकर ही आयें। परिचय पत्र धारण न करना एवं गणवेश न पहनना मंदिर के नियमों के विपरीत होकर अनुशासनहीनता की श्रेणी में आता है। उक्त निर्देशों की अवहेलना करने पर फोटोग्राफी की अनुमति निरस्त कर दी जावेगी। प्रशासक ने अंतिम चेतावनी दी है कि, आगामी समय में इस प्रकार की अनुशासनहीनता न हो यदि इस प्रकार की अनुशासनहीनता परिलक्षित होती है तो फोटोग्राफी की अनुमति निरस्त कर दी जावेगी।