प्रशासक द्वारा महाकाल मंदिर की विभिन्न शाखाओं की समीक्षा
उज्जैन । श्री महाकाल मंदिर में प्रायवेट सुरक्षा गार्ड एवं सफाई कर्मियों को समय-समय पर मास्टर ट्रेनर्स के द्वारा प्रशिक्षण दिया जाये। उज्जैन की पहचान भगवान महाकालेश्वर से है और महाकाल मंदिर में देश-विदेश के लाखों श्रद्धालु दर्शन के लिए आते है। उज्जैन से अच्छी छवि लेकर यहां से जायें इस हेतु मंदिर के सुरक्षा गार्ड एवं सफाई कर्मियों का व्यवहार श्रद्धालुओं के प्रति मृदु होना चाहिए। इस हेतु इन्हें प्रशिक्षित किया जाना अनिवार्य है। मंदिर के समस्त सेवा देने वाले सेवकों का मंदिर में दानदाताओं के द्वारा दी जाने वाली दान राशि से वेतन दिया जाता है। दान के पैसे का दुरूपयोग न हो। समस्त सेवकों का मंदिर में श्रद्धालुओं के साथ अच्छा व्यवहार होना चाहिए। इस आशय के निर्देश श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के प्रशासक श्री एस.एस.रावत ने संबंधित शाखा के अधिकारियेां एवं शाखा प्रभारियों को दिये।
कर्मचारियों की उपस्थिति का डिसप्ले बोर्ड लगाया जाये
प्रशासक श्री रावत ने मंदिर प्रबंध समिति की शाखाओं की समीक्षा के दौरान प्रायवेट सुरक्षा गार्ड के प्रभारी एवं सफाई व्यवस्था के प्रभारी को निर्देश दिये कि वे अपने-अपने कर्मचारियों का डिसप्ले बोर्ड मंदिर में अलग-अलग स्थानों पर लगाएं। बोर्ड पर कर्मचारी का नाम उनका मोबाइल नम्बर तथा जिस पाईन्ट पर कार्य कर रहे है, उस स्थान का नाम अंकित होना चाहिए। बोर्ड लगाने से यह पता चल जायेगा कि कौन कर्मचारी/गार्ड किस स्थान पर कार्यरत है। कोई शिकायत होने पर संबंधित को आवश्यक निर्देश जारी किया जा सके। प्रशासक ने कहा कि बायोमेट्रिक मशीन से उपस्थिति की जानकारी से संबंधित शाखा के प्रभारी अधिकारी को प्रतिदिन अवगत कराया जाये।
सेवक अवकाश स्वीकृत होने के बाद ही अवकाश पर जाएं
बैठक में प्रशासक ने निर्देश दिये है कि मंदिर का कोई भी सेवक अवकाश पर जाने के पूर्व अपने संबंधित अधिकारी से अवकाश स्वीकृत कराने के पश्चात ही अवकाश पर जाएं। निर्देशों की अवहेलना करने वाले सेवकों के विरूद्ध नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही की जावेगी।
सर्वर शाखा का नाम परिवर्तित
बैठक में प्रशासक ने बताया कि महाकाल मंदिर प्रबंध समिति की सर्वर शाखा नाम परिवर्तित कर अब शाखा का नया नाम आई.टी. शाखा होगा। आई. टी. शाखा के प्रभारी अधिकारी को निर्देश दिये गए कि मंदिर एवं मंदिर के बाहर के कुछ हिस्से सी.सी. टी.वी. कैमरे में नहीं आ रहे है, उन स्थानों को कवर करते हुए कैमरे लगाये जायें, ताकि समस्त पाईन्ट्स को कैमरे के माध्यम से वॉच किया जा सके।
गर्भगृह में प्रवेश की जिम्मेदारी प्रशासक की
प्रशासक श्री रावत ने बैठक में निर्देश दिये कि श्री महाकाल मंदिर के गर्भगृह में कब प्रवेश चालू रहेगा और कब प्रवेश बंद रहेगा, इसका निर्णय प्रशासक का होगा, न कि किसी और का। प्रशासक ने इसके लिए उप प्रशासक श्री अवधेश शर्मा एवं सहायक प्रशासक श्री सतीश व्यास को जिम्मेदारी सौपी। प्रशासक ने इनको निर्देश दिये है कि वे श्रद्धालुओं को आसानी से भगवान महाकाल के दर्शन हो सके, इस हेतु आवश्यक कार्यवाही समय-समय पर करना सुनिश्चित करें। बैठक में लोकनिर्माण विभाग के अधिकारी को निर्देश दिये गये कि उनको सौपे गये कार्य समय पर पूर्ण किये जायें। प्रशासक ने इसी प्रकार अन्य शाखाओं की समीक्षा कर संबंधित शाखा प्रभारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
बैठक में उप प्रशासक श्री अवधेश शर्मा, सहायक प्रशासक श्री शेखर चौधरी, सुश्री प्रीति चौहान, सतीश व्यास, सहायक प्रशासनिक अधिकारी श्री एस.पी. दीक्षित, श्री दिलीप गरूड तथा अन्य शाखाओं के प्रभारी अधिकारी तथा शाखा प्रभारी आदि उपस्थित थे।