प्रशासक ने अतिक्रमण हटाओ दस्ता बनाया
उज्जैन । श्री महाकालेश्वर मंदिर के चारों ओर फैले अतिक्रमण को प्रशासक श्री एस.एस. रावत के निर्देशन में उप प्रशासक श्री अवधेश शर्मा की टीम ने नगर निगम अमले के साथ सख्ती से हटाया। अतिक्रमण हटाने के दौरान लगभग 10-12 ठेले जब्त कर प्रशासक कार्यालय परिसर एवं महाकाल धर्मशाला परिसर में रखवाये गये। अवधेश शर्मा ने अतिक्रमणकर्ताओं से अनुरोध किया है कि, वे स्वच्छा से अपने-अपने अतिक्रमण हटा लें अन्यथा सख्ती के साथ उन्हें हटाया जायेगा। अतिक्रमण हटाने के बाद किसी दुकानदार द्वारा पुनः अतिक्रमण करने पर उनके विरूद्ध नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही की जावेगी।
प्रशासक श्री एस.एस. रावत ने बताया कि, अतिक्रमण हटाने के लिए अतिक्रमण हटाओ दस्ता बनाया है। यह दस्ता समय-समय पर महाकाल मंदिर के चारों ओर होने वाले अतिक्रमण को सख्ती के साथ हटाने की कार्यवाही करेगा। उप प्रशासक ने 3 मई को दोपहर बाद मंदिर के चारों ओर अतिक्रमण एवं ठेलागाड़ी को हटाने का सिलसिला प्रारंभ हुआ। इस दौरान सहायक प्रशासनिक अधिकारी श्री एस.पी.दीक्षित, नगर निगम की टीम आदि उपस्थित थे। अतिक्रमण के दौरान सामान की भी जब्ती की गई।