पीपीपी मोड में होस्टल निर्माण के लिये सामाजिक संगठन अपने प्रस्ताव दें
उज्जैन । शासन द्वारा जिला मुख्यालय पर पिछड़ा वर्ग बालिकाओं के लिये आवास की सुविधा हेतु होस्टल बनाये जा रहे हैं। पीपीपी मोड पर बनने वाले इन होस्टल के लिये जिले में कार्यरत सामाजिक संगठनों से उनके प्रस्ताव और कार्य योजना आमंत्रित की गई है। कार्यालय सहायक संचालक पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग विशाला भवन द्वितीय तल भरतपुरी उज्जैन में अपने प्रस्ताव व कार्य योजना कार्यालयीन समय में जमा करवाये जा सकते हैं। यह जानकारी सहायक संचालक पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण उज्जैन द्वारा दी गई।