top header advertisement
Home - उज्जैन << मिशन इन्द्रधनुष के तहत समीक्षा बैठक एवं प्रशिक्षण आयोजित हुआ

मिशन इन्द्रधनुष के तहत समीक्षा बैठक एवं प्रशिक्षण आयोजित हुआ


 

      उज्जैन । आगामी 8 मई से मिशन इन्द्रधनुष का द्वितीय चरण शुरू हो रहा है। सोलह मई तक चलने वाले द्वितीय चरण के उद्देश्य को लेकर एक समीक्षा बैठक एवं प्रशिक्षण का आयोजन मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में 3 मई को हुआ। इसमें एसएमओ यूनीसेफ के डॉ.एसएम जोशी द्वारा उज्जैन जिले में मई, जून, जुलाई माहों में आयोजित मिशन इन्द्रधनुष अभियान के सौ प्रतिशत लक्ष्य अर्जन के निर्देश दिये गये। उन्होंने जीरो से दो वर्ष आयु के बच्चों और सभी गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। इसके साथ ही मिशन इन्द्रधनुष के सभी सत्रों का आयोजन आंगनवाड़ियों में न कर ऐसे स्थान पर करने के निर्देश दिये, जहां पर बच्चे और गर्भवती माताएं किसी कारण टीकाकरण से छूट गये हों। उन्होंने कहा कि मिशन इन्द्रधनुष का मुख्य उद्देश्य यही है कि ‘जो न पहुंचे हम तक, हम पहुंचे उन तक’।

      बैठक में जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ.केसी परमार, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.शशि गुप्ता, डॉ.सुनीता परमार, माधव नगर अस्पताल अधीक्षक डॉ.विनोद गुप्ता, श्रीमती मोनिका मण्डलोई, जिला कार्यक्रम प्रबंधक सुश्री परविंदर बग्गा, सभी बीएमओ, मेडिकल आफिसर आदि उपस्थित थे।

Leave a reply