पत्रकार संघ ने पत्रकार कल्याण नीतियों के लिए माना आभार
उज्जैन । जनसंपर्क, जल संसाधन और संसदीय कार्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने कहा है कि प्रदेश में पत्रकारों के सम्मान और सुरक्षा के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध है। पत्रकारों की शिकायतों पर पुलिस मुख्यालय में एक वरिष्ठ अधिकारी को दायित्व दिए जाने के संबंध में मुख्यमंत्री श्री चौहान से चर्चा कर आवश्यक व्यवस्था की जाएगी। इसके साथ ही अन्य राज्यों का अध्ययन कर पत्रकारों की सुरक्षा के संबंध में बेहतर प्रावधान करने पर भी ध्यान दिया जाएगा।
जनसंपर्क मंत्री डॉ. मिश्र ने कहा कि आज प्रदेश में वैश्वीकरण के दौर में भी मेल-जोल की परम्परा कायम है। पत्रकारिता के क्षेत्र में भी पारिवारिक वातावरण तैयार किया जाना चाहिए। समय के साथ हमारी धरोहर से भाईचारे और एकजुट रहने की परम्पराएँ लुप्त नहीं होना चाहिए। इसके अलावा सकारात्मक समाचारों के लिए स्थान बना रहे, यह भी आवश्यक है। जनसंपर्क मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री चौहान के नेतृत्व में सभी क्षेत्रों में कल्याण की पहल की गई है। पत्रकार वर्ग की जायज समस्याएँ सुलझाने के भविष्य में भी निरंतर प्रयास होंगे।