आधुनिक तकनीक का उपयोग कर कृषि उत्पादन बढ़ाएं किसान
उज्जैन । वित्त मंत्री श्री जयंत मलैया ने कहा है कि इस वर्ष किसानों की मेहनत से मध्यप्रदेश गेहूँ उत्पादन के क्षेत्र में देशभर में अग्रणी राज्य बन गया है। मध्यप्रदेश को पाँचवीं बार लगातार कृषि कर्मण पुरस्कार मिलने वाला है। उन्होंने किसानों को खेती को लाभ का धंधा बनाने के लिये आधुनिक तकनीक अपनाने की भी समझाइश दी।
वित्त मंत्री ने कहा कि प्रदेश में एक समय किसानों को 17 प्रतिशत ब्याज दर पर ऋण मिला करता था। वर्तमान सरकार ने इसे घटाकर जीरो प्रतिशत किया और अब किसानों को कृषि कार्य के लिये एक लाख रुपये के ऋण पर केवल 90 हजार रूपये लौटाने होते हैं। किसानों के हित में लिया गया यह निर्णय राज्य सरकार के बड़े निर्णयों में से एक है। उन्होंने किसानों से कहा कि वे अब अपने खेतों में गेहूँ और धान की उन्नत किस्म लें।