ग्वालियर के शासकीय केन्द्रीय पुस्तकालय में कॉम्पिटीशन कार्नर
उज्जैन । स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा संचालित ग्वालियर के शासकीय केन्द्रीय पुस्तकालय में निर्धन विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करवाने के मकसद से कॉम्पिटीशन कार्नर बनाया गया है। कार्नर में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियों से संबंधित किताबें उपलब्ध करवायी गयी हैं।
केन्द्रीय पुस्तकालय में प्रतिमाह सेमीनार एवं कार्यक्रम किये जा रहे हैं। विद्यार्थियों की सुविधा के लिये वाई-फाई के माध्यम से इंटरनेट की सुविधा भी शुरू की गयी है।