सीमेन्ट-कांक्रीट के लिये 5 लाख स्वीकृत
उज्जैन | राज्यसभा सदस्य श्री दिग्विजय सिंह द्वारा तराना जनपद के ग्राम लुनियाखेड़ी ग्राम पंचायत पलदूना में सीमेन्ट-कांक्रीट सह नाली निर्माण के लिये पांच लाख रूपये की राशि स्वीकृत की गई है। स्वीकृत कार्य के लिये मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत को क्रियान्वयन एजेन्सी बनाया गया है।